रोज सुबह को आता हूँ रोज शाम को जाता हूँ
मेरे आने से होता उजियारा,जाने से होता अँधियारा ?
Thursday, 16 March 2017
बिन बताये रात को आते हैं..
बिन बताये रात को आते हैं बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं बताओ तो क्या हैं ?
Answer: तारे
ना कभी किसी से किया झगड़ा ना कभी..
ना कभी किसी से किया झगड़ा ना कभी करी लड़ाई फिर भी होती रोज पिटाई ?
Answer: ढोलक
काली काली माँ लाल लाल बच्चे..
काली काली माँ लाल लाल बच्चे
जिधर जाए माँ, उधर जाए बच्चे
Answer: रेलगाड़ी
मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है..
मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है।
पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है?
Answer: दुकानदार
गोल गोल आखों वाला लंबे लंबे..
गोल गोल आखों वाला लंबे लंबे कानों वाला गाजर खूब खाने वाला इसका नाम बताओ लाला ?
Answer: खरगोश
ना मुझे इंजन की जरूरत..
ना मुझे इंजन की जरूरत ना मुझे पेट्रोल की जरुरत जल्दी जल्दी पैर चलाओ मंजिल अपनी पहुँच जाओ ?
Answer: साईकिल
रंग है मेरा काला उजाले..
रंग है मेरा काला उजाले में दिखाई देती हूँ अँधेरे में छिप जाती हूँ ?
Answer: परछांई
पानी मेरा पिता पानी ही..
पानी मेरा पिता पानी ही मेरा बेटा | मुख ऊपर कर देखो , मै हू ऊपर लेटा ||
Answer: बादल
बीच काट कर मली गईं..
बीच काट कर मली गईं, शुरु काट कर छली गईं | जल में रह कर सुख भोगा, बाहर आकर तली गईं ||
Answer: मछली
ऊंट सा वह बैठे..
ऊंट सा वह बैठे, मृग-सा वह चलता चाल | एक जीव है ऐसा , पूंछ नही बांकेलाल ||
Answer: चमचा
दो आखर का नाम है मेरा..
दो आखर का नाम है मेरा ,किन्तु पाँव है चार| उन पाँव से चल नही पाता, पूछ पहेली हो तैयार ||
Answer: मच्छर
मोटा पेट है मेरा भाई..
मोटा पेट है मेरा भाई, मुख है मेरा छोटा गोल || प्यासे की मै प्यास बुझाऊ, रहस्य फटाफट खोल ||
Answer: मटका
संसार जाने मै हू ख़राब..
संसार जाने मै हू ख़राब, फिर भी पीछे सब जनाब | अक्ल ,आत्मा , धन तथा मान , सबका करती हू मै नाश||
Answer: शराब
जन्मे रहे पतली डाल..
जन्मे रहे पतली डाल, बदन का रंग हरा | सिंगार का साधन यह , रगड़ दिया हाथ में रंग भरा ||
Answer: मेहँदी
धन दोलत से बड़ी है..
धन दोलत से बड़ी है यह सब चीजों से ऊपर है यह जो पाए इसे पंडित बन जाए बिन पाए इसे मूर्ख रह जाए ?
Answer: विध्या
शुरू कटे समूह बन जाऊ..
शुरू कटे समूह बन जाऊ बीच कटे तो कैश बन काहू |
बारिश ऋतु में उमड़-उमड़ कर, किसानो के मन को हरषाऊ||
Answer: बादल
बिना चोंच पैर-पंख की चिड़िया..
बिना चोंच पैर-पंख की चिड़िया, धागे को लेकर चल दी | डोल रही हैं आकाश में, आयेगी नहीं जल्दी ||
Answer: गुब्बारा
एक कली में दो हैं कली..
एक कली में दो हैं कली, दो कली में हैं रस |
जवाब सही बतलाओगे तो , रूपए तुम्हे मिलेंगे दस ||
Answer: नारंगी
शुरू कटे तो बनती मेली..
शुरू कटे तो बनती मेली, बीच कटे से बनू चली|
तीन आखर का मेरा नाम, फूल लता लो मुझको जान ||
Answer: चमेली
पत्तो के समान उसका रंग..
पत्तो के समान उसका रंग, कुतर-कुतर खाने हैं ढंग | पिंजरे में भी वह पाला जाता , नाम बता दो अब तो ज्ञाता ||
Answer: तोता
दिखने में वह काला हैं..
दिखने में वह काला हैं, और जलने पर लाल, फेंकने पर हैं वह लाल, खोलो बच्चो उसका भेद |
Answer: कोयला
न ही मै खाता हूँ..
न ही मै खाता हूँ , न ही पीता हूँ , फिर भी सब्के घरो की , मै रखवाली करता हूँ |
Answer: ताला
चाची के दो कान ,चाचा के..
चाची के दो कान,चाचा के नही कान,चाची अति सुजान,चाचा को कुछ ना ज्ञान |
Answer: तवा और कढ़ाई
चार हैं रानिया और एक हैं राजा..
चार हैं रानिया और एक हैं राजा, हर एक काम में उनका अपना साँझा |
Answer: अगूंठा और अगुलिया
लाल -लाल डिबियां पीले हैं..
लाल -लाल डिबियां पीले हैं खाने , डिबियां के भीतर मोती के दाने |
Answer: अनार
तीन अक्षर काम मेरा नाम , आता हूँ खाने के काम , मध्य कटे तो बन जाऊ चाल, मेरा नाम सदा तत्काल |
तीन अक्षर काम मेरा नाम, आता हूँ खाने के काम, मध्य कटे तो बन जाऊ चाल, मेरा नाम सदा तत्काल |
Answer: चावल
सर के नीचे दबी रहे..
सर के नीचे दबी रहे , लेकिन चूं तक न करती हैं, बच्चो ,बोलो कोंन हैं वो , जो साथ तुमारे सोती हैं |
Answer: तकिया
सात गांठ की रस्सी..
सात गांठ की रस्सी , गांठ -गांठ में रस , इसका उतर जो बताये , नाकु भेया देंगे रूपये दस |
Answer: जलेबी
नया खजाना घर में आया...
नया खजाना घर में आया, डब्बे में संसार समाया, नया करिश्मा बेजोड़ी का,इस योगी का नाम बतलाओ ?
Answer: टेलीविजन
आदि कटे तो बड़ी बने..
आदि कटे तो बड़ी बने , अन्त कटे तो भगवान , बच्चो, उसका नाम बतलाओ , तो खाओ मिष्ठान ?
Answer: रबड़ी
सिर पे उसके देखा मटका..
सिर पे उसके देखा मटका , मटके को गर लाकर पटका , कुछ खाया कुछ को फ़ेंका , मटके का पानी भी गटका |
Answer: नारियल
लाल हरे सब मोती से..
लाल हरे सब मोती से पैदा होते खेती से बड़े दूर से आते है बड़े चाव से खाते है |
Answer: अंगूर
शक्तिशाली संसार मे करूं..
शक्तिशाली संसार मे करूं मनुष्य के काम | जल पीते ही तुरन्त, जाऊ में फिर सुरधाम | |
Answer: अग्नि
आखिर कटे,अंधा हो जाये..
आखिर कटे,अंधा हो जाये , फिर भी करता प्रकाश | शुरू कटे तो रज बन जाये . गंगा नही इसका निवास | |
Answer: सूरज
एक गुफा और बतीस चोर..
एक गुफा और बतीस चोर , बतीस रहते है तीन और , बारह घंटे करते है काम, बाकी वक्त करे काम |
Answer: दांत
एक नारी की चाल निराली..
एक नारी की चाल निराली , बे सर काटे रह वह रूठी , जब करे उसका मुह काला , काम करे सबसे निराला |
Answer: कलम
एक गाँव मे आग लगी..
एक गाँव मे आग लगी , दुसरे गाँव मे धुंवा , चलो मित्र चलकर देखे , उठा भूमि का कुआ |
Answer: हुक्का
उबले हुए भुने हुए और..
उबले हुए भुने हुए और तले हुए भूरे-भूरे, आता खाने के काम तुम्हारे , हर सब्जी मे घुल मिल जाता , तो बताओ मेरा नाम ?
Answer: आलू
जैसे तुमने मुझे खाया..
जैसे तुमने मुझे खाया , मेने तुम्हारी जीभ पर अपना जोर दिखाया, मुँह सारा जल उठा और आँखों में पानी आया। क्या अब आपको मेरा नाम याद आया ?
Answer: हरि मिर्च
बड़े काम की हूँ मैं..
बड़े काम की हूँ मैं ,खाकर खरगोश दौड़ लगाते हैं। लाल लाल ताजी मुझे देख, सभी लार टपकाते हैं तो बताओ मेरा नाम ?
Answer: गाजर
हम बीस लोग हैं , हर बार..
हम बीस लोग हैं , हर बार तुम हमारे सर काटते , हम फिर उग आते , तो बताओ नाम जाते जाते !!
Answer: नाखून
चख कर स्वाद बताती..
चख कर स्वाद बताती,खट्टा मीठा नमकीन, सारे स्वाद मुझे पता, तो बताओ मेरा नाम !!
Answer: जुबान
सारे संसार का हाल दिखाती..
सारे संसार का हाल दिखाती, तुम मेरे बिना कहलाते अंधे , मेरा नाम तो बताओ बन्दे !!
Answer: आंखें
सुनना मेरा काम..
सुनना मेरा काम , रात को करता आराम , रात कोई होती आवाज , तुम्हे करता होशियार !!
Answer: कान
मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ..
मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
फूलों से निकलता हूँ ,
मखियाँ लेती चूस ,
तो बताओ मेरा नाम ?
Answer: शहद
गर्मी मे आता तुम्हारे काम..
गर्मी मे आता तुम्हारे काम , पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के , मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?
Answer: घड़ा
मुझे खिलाओ तो मैं जिन्दा रहूंगी..
मुझे खिलाओ तो मैं जिन्दा रहूंगी , पानी पिलाओगे तो मर जाउंगी , तो बताओ क्या कहते मुझे ?
Answer: आग
मोबाइल की आत्मा कहलाऊँ..
मोबाइल की आत्मा कहलाऊँ ,
इसके बिना मोबाइल काम ना आए,
तो बताओ क्या यह कहलाए ?
Answer: Bettery
काली खेती ऐसी...
काली खेती ऐसी , जिसको तुम रोज तेल से सिंचे ,
किसी की खेती सफेद हो जाये , किसी की खेती गायब ,
तो भैया क्या कहलाती यह ?
Answer: केश
एक इस पक्षी आसमान मे उड़ता..
एक इस पक्षी आसमान मे उड़ता जाये , जैसे जैसे इसकी डोर को ढील वैसे आगे बढ़ता जाये , तो बताओ क्या यह कहलाए ?
Answer: पतंग
हरे पत्तों जैसा मेरा रंग..
हरे पत्तों जैसा मेरा रंग ,
हरी मिर्ची मुझे बहुत पसंद ,
नाम मेरा बूझो तो जाने ?
Answer: तोता
दिन भर सोता रहे ..
दिन भर सोता रहे ,
रात को आकर गाना सुनाए,
ओर मौका मिलते खून पी जाये ,
तो बताओ यह क्या कहलाये ?
Answer: मच्छर
सभी जानते मुझे पीना है खराब..
सभी जानते मुझे पीना है खराब , फिर भी मेरे पीछे पड़े कई जनाब , धन शरीर का करती नाश , कोई बता दे मेरा नाम ?
Answer: शराब
जन्म मे रहे पतली हरी डाल..
जन्म मे रहे पतली हरी डाल , हाथ रंगने के आती काम , हाथ मे पहले हरी लगती , सुख कर होती लाल , तो बताओ मेरा नाम ?
Answer: मेहंदी
धूप लगे पैदा हो जाये छाँह..
धूप लगे पैदा हो जाये छाँह लगे मर जाये करे परिश्रम तो भी उपजे हवा लगे मर जाये ?
Answer: पसीना
गर्मी में जिससे घबराते जाड़े..
गर्मी में जिससे घबराते जाड़े में हम उसको खाते
उससे है हर चीज चमकती दुनिया भी है खूब दमकती
Answer: धुप
जो जाकर न वापस आये जाता..
जो जाकर न वापस आये जाता भी वह नजर न आये
सारे जग में उसकी चर्चा वह तो अति बलवान कहाये
Answer: समय
कपड़े उतरवाएँ पंखा चलवाए ..
कपड़े उतरवाएँ पंखा चलवाए कहती ठंडा पीने को अभी-अभी तो नहा के आया फिर से कहती नहाने को
Answer: गर्मी
प्यार करूँ तो घर चमका..
प्यार करूँ तो घर चमका दूँ वार करूँ तो ले लूँ जान जंगल में मंगल कर दूँ कभी कर दूँ मैं शहर वीरान
Answer: बिजली
लोहा खींचू ऐसी ताकत है..
लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है, खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है।
Answer: चुंबक
ऊपर से नीचे बहता हूँ..
ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ, देखो मुझको गिरा न देना वरना कठिन हो जाएगा भरना।
Answer: द्रव्य
मुझमें भार सदा ही रहता..
मुझमें भार सदा ही रहता,
जगह घेरना मुझको आता,
हर वस्तु से गहरा रिश्ता,
हर जगह मैं पाया जाता
Answer: गैस
गर्मी में तुम मुझको खाते..
गर्मी में तुम मुझको खाते,
मुझको पीना हरदम चाहते,
मुझसे प्यार बहुत करते हो,
पर भाप बनूँ तो डरते भी हो।
Answer: पानी
तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी..
तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी,
न भाड़ा न किराया दूँगी,
घर के हर कमरे में रहूँगी,
पकड़ न मुझको तुम पाओगे,
मेरे बिन तुम न रह पाओगे,
बताओ मैं कौन हूँ?
Answer: हवा
दुनिया भर की करता सैर...
दुनिया भर की करता सैर, धरती पर ना रखता पैर , दिन मे सोता रात मे जगता , रात अँधेरी मेरे बगैर, अब बताओ मेरा नाम ?
Answer: चाँद
ऐसा एक अजब खजाना...
ऐसा एक अजब खजाना, जिसका मालिक बड़ा स्याना, दोनों हाथों से लुटाता, फिर भी दौलत बढती जाये !! बताओ क्या ?
Answer: ज्ञान
एक थाल मोतियों से भरा..
एक थाल मोतियों से भरा सबके सर पर उलटा धरा चारों ओर फिरे वो थाल मोती उससे एक ना गिरे ?
Answer: तारे
ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे..
ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से तो बनाया हैं भगवान ने और पीछे से इंसान ने
Answer: बैलगाड़ी
हरी थी मन भरी थी..
हरी थी मन भरी थी नो लाख मोतियों से जड़ी थी राजा जी के खेत में दुप्पटा ओढ़े खड़ी थी
Answer: भुट्टा
Wednesday, 15 March 2017
एक फूल है काले रंग..
एक फूल है काले रंग का सर पर हमेशा सुहाए तेज धुप में खिल खिल जाता पर छाव में मुरजाये ?
Answer: छाता
Subscribe to:
Posts (Atom)